गुरूकुल कन्सेप्टस के द्वारा कक्षा 10 के एनसीईआरटी हिन्दी माध्यम के विधार्थियों के लिये विज्ञान विषय की अध्ययन सामग्री तैयार की गई है।
FOREWORDS
हमारा षिक्षण संस्थान वर्ष 2011से ऑफ लाईन षिक्षण कार्य करवा रहा है। संस्थान विषेष रूप से विज्ञान विषय के षिक्षण कार्य के लिये पूर्ण रूपेण समर्पित है। संस्थान के सभी विधार्थियों ने अपने विषय मेें शत-प्रतिषत अंक प्राप्त कर विषेष उपलब्धि अर्जित की है। संस्थान में दोनो तरह का अंग्रेजी एवं हिन्दी षिक्षण माध्यम उपलब्ध है। संस्थान के विधार्थियों को बोर्ड परीक्षा पैटर्न के आधार पर विषय की तैयारी करवाई जाती है। हमने कक्षा 10 के विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम को अलग अलग तीन भागों में विभाजित कर सरलतम रूप से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। कक्षा 10 के विज्ञान विषय का संपूर्ण पाठ्यक्रम पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध है। पाठ्यक्रम के प्रत्येक अध्याय में पाठान्तर प्रष्न भी दिये गये है।