आपको जानकर हर्ष होगा कि पहली बार इस तरह की अध्ययन सामग्री डिजिटल गूगल सर्च पर उपलब्ध रहेगी। इस कोर्स को तैयार करने का हमारा उद्धेष्य हैं कि एक अच्छी अध्ययन सामग्री प्रत्येेक विधार्थी तक ऑनलाईन रूप से पहुंच सके। ताकि विधार्थी अपने विषय की तैयारी को सुनियोजित तरीके से अंजाम दे सके। सर्वप्रथम इस कोर्स को हिन्दी माध्यम के विधार्थियों के लिये ऑनलाईन रूप से समर्पित किया जा रहा है। ताकि भारत के हिन्दी भाषी राज्यों के विधार्थी जो कि विज्ञान विषय की कोचिंग और ट्यूषन नहीं पढ पाते है। वे ऑनलाईन माध्यम से हमारे वेब पेज पर जाकर विज्ञान विषय की अध्ययन सामग्री को डाउनलोड कर अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को और अधिक सुनियोजित तरीके से कर सकते है। एनसीईआरटी की विज्ञान विषय की मूल पाठ्य पुस्तक में कुछ टॉपिक्स बहुत ही कठिन भाषा में वर्णित है। जिन्हे कि इस कोर्स में सरलतम रूप मे पिक्चर्स एवं डायग्राम के रूप से प्रस्तुत किया गया है। इस कोर्स को तीन भागों में विभाजित किया गया है। माड्यूल 1 कैमेस्ट्री माड्यूल 2 बायोलॉजी माड्यूल 3 फिजिक्स तीनों भागों का सरलतम तरीके से प्रस्तुतीकरण करने का प्रयास किया गया है। और यह भी ध्यान रखा गया है। कि विधार्थी कम समय में अपनी परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सके। प्रत्येक अघ्याय के अंत में परीक्षापयोगी प्रष्नों का समावेष किया गया है। एवं इस कोेर्स को विभिन्न हिन्दी भाषी राज्यों के षिक्षा बोर्ड की परीक्षा पद्धति को दृष्टिगत रखते हुये विषय विषेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया है। मुझे आषा है। कि इस कोर्स का प्रथम संस्करण कक्षा 10 के एनसीईआरटी हिन्दी माध्यम के विज्ञान विषय के विधार्थियों के लिये मील का पत्थर साबित होगा। षीध्र ही इस कोर्स का द्धितीय संस्करण कक्षा 10 विज्ञान के अग्रेजी माध्यम के लिये जारी किया जावेगा
हमारा षिक्षण संस्थान वर्ष 2011से ऑफ लाईन षिक्षण कार्य करवा रहा है। संस्थान विषेष रूप से विज्ञान विषय के षिक्षण कार्य के लिये पूर्ण रूपेण समर्पित है। संस्थान के सभी विधार्थियों ने अपने विषय मेें शत-प्रतिषत अंक प्राप्त कर विषेष उपलब्धि अर्जित की है। संस्थान में दोनो तरह का अंग्रेजी एवं हिन्दी षिक्षण माध्यम उपलब्ध है। संस्थान के विधार्थियों को बोर्ड परीक्षा पैटर्न के आधार पर विषय की तैयारी करवाई जाती है। हमने कक्षा 10 के विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम को अलग अलग तीन भागों में विभाजित कर सरलतम रूप से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। कक्षा 10 के विज्ञान विषय का संपूर्ण पाठ्यक्रम पीडीएफ फार्मेट में उपलब्ध है। पाठ्यक्रम के प्रत्येक अध्याय में पाठान्तर प्रष्न भी दिये गये है।